अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पटना: सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में राहुल गांधी पहुंचे। इनके पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मिलने की होड़ मच गई। इस दौरान कार्यालय में हंगामा और कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई।
हंगामा सदाकत आश्रम के परिसर में हुआ है। अंदर में सभी लोग आपस में जाति को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान कार्यकर्ताओं के बीच तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई। फिर देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इसमें एक व्यक्ति को जमकर पीटा भी गया है।
बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता रवि रंजन और पूर्व MLA टुन्ना में हाथापाई हुई है। कार्यकर्ता रवि रंजन ने आरोप लगाया कि मैं भूमिहार हूं और वो राजपूत है, इसलिए मारा है।
इसके पहले राहुल SKM के कार्यक्रम में मौजूद थे। ‘नमक सत्याग्रह आंदोलन की 95वीं वर्षगांठ’ पर यह कार्यक्रम पटना के SKM में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में नमक सत्याग्रह, नोनिया समाज और अमर शहीद बुद्धु नोनिया के योगदान के साथ ही शहीद प्रजापति रामचंद्र जी विद्यार्थी का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और वर्तमान में अति पिछड़ा समाज की दशा और भारतीय संविधान पर बात हो रही है।
इसमें सामाजिक परिवर्तन में जगजीवन राम के योगदान पर भी चर्चा होगी। इस कार्यक्रम का मकसद अति पिछड़ा और दलित को साधना है। इससे पहले राहुल गांधी बेगूसराय में कन्हैया कुमार की यात्रा में बेगूसराय पहुंचे थे। बेगूसराय में पदयात्रा महज 24 मिनट में खत्म हो गई। वे कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको और नौकरी दो’ यात्रा में 1 किमी पैदल चले। राहुल बेगूसराय में नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर सभा कैंसिल कर दी गई।