अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन हादसा

बाल-बाल बचे मुकेश चंद्राकर के भाई युकेश

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, जगदलपुर। मुकेश चंद्राकर के भाई युकेश बाल-बाल बचे। ट्रक ने कार को ठोकर मार दी। जिस पर युकेश ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा, क्या मुझे कोई ख़तरा है ? बीजापुर से भाई मुकेश चंद्राकर की गाड़ी लेकर वकील से मिलने जगदलपुर के लिए निकला था।
ट्रक ने ठोकर मारी, ठोकर मारकर रुके बिना घसीटने लगा । जब ट्रक को किनारे लगाकर रोकने कहा तो वह ट्रक लेकर भाग गया है। गाड़ी में मैं अपनी पत्नी और पत्रकार साथी सतीश अल्लूर जी के साथ था, हम तीनों सुरक्षित हैं अभी (फिलहाल), क्या मैं और मेरा परिवार सुरक्षित हैं ?

 
 

See also  बस्तर में मुठभेड़ जारी, रुक-रुककर चल रही गोलीबारी सेना की टीम निकली है ऑपरेशन पर