बालोद छत्तीससगढ़ ,दंतैल हाथी की दस्तक से दहशत में नगरवासी, सतर्क और सुरक्षित रहने को लेकर वन विभाग का अलर्ट
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सोमवार की देर शाम एक दंतैल हाथी के दस्तक देते की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि शहर के अंदर दंतैल हाथी की मौजूदगी से नगरवासी दहशत में है। बालोद नगर के सिंचाई कालोनी की तरफ हाथी को देखा गया है। इसके बाद दंतैल हाथी को पुलिस कंट्रोल रूम, कलेक्टर बंगला के पीछे और ट्रांजिस्ट हॉस्टल की तरफ भी विचरण करते पाया गया। दंतैल हाथी की मौजूदगी की सूचना मिलके के बाद वन विभाग का अमला और भी अलर्ट हो गया है। हालांकि डीएफओ आयुष जैन ने देर रात हाथी को शहर के बाहर भेजने की बात कही थी।
वहीं क्षेत्र में हाथी की मौजूदगी को देखते हुए झलमला से रानी मां मुख्य मार्ग में चलने वाले राहगीरों को सतर्क रहकर सावधानीपूर्वक यात्रा करने विभाग ने अपील की है। साथ ही किसी को भी जंगल न जाने, सतर्क और सुरक्षित रहने तथा एक दूसरे को सतर्क करने व हाथी दिखने पर नजदीकी वन अमला को सूचित करने की अपील की है।
सोमवार देर शाम के पहले बालोद वन परिक्षेत्र के औराभाठा परिसर में हाथी ने दस्तक दी थी। जिससे आसपास के देउरतराई, सिवनी, मालगॉव, मड़वापथरा, देवारभाट, तालगांव, झलमला, सिवनी, सेमरकोना, अंधीयाटोला, मुल्लेगुड़ा, धरमपुरा, नर्रा गांव को अलर्ट किया गया था। रविवार-सोमवार की रात दंतैल हाथी का लोकेशन तांदुला जलाशय उलट (ओवरफ्लो) में पाया गया था। जिससे शहर के अंदर प्रवेश करने की आशंका बन गई थी।