अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, स्पोर्ट्स: स्पेनिश फुटबॉल कोच पेप गुअर्दिओला की पुराणी टीम और नई टीम का चैंपियंस लीग में प्रदर्शन बिलकुल उलट रहा है। पुरानी टीम बार्सिलोना शानदार खेल दिखाते हुए नाकआउट में पहुँच चुकी है जबकि नई टीम मानचेस्टर सिटी निराश करते हुए प्लेऑफ से बहार होने के कगार पर है। बार्सिलोना ने जर्मन क्लब बोरुसिया डार्टमंद को उसके मैदान पर 3-2 से शिकस्त दी। यह बार्सिलोना की लगातार 5वीं जीत है और टीम 15 अंक लेकर दुसरे नंबर पर है। इस बीच, सिटी को युवेंतस के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी। यह टीम की लीग में दूसरी हार है। टीम 22वें नंबर पर है। टॉप – 8 टीमें सीधे पप्री क्वाटर फाइनल में जाएँगी जबकि नौवें से 24वें नंबर की टीम दो लेग के प्लेऑफ में जाएँगी।