अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। बारिश का मौसम नजदीक है लेकिन राजधानी में अभी तक नाले में गंदगी पसरी है, कहा जाए तो बारिश से निपटने के लिए प्रशासन की कोई तैयारी नहीं है। खुला नाला आम नागरिकों के लिए परशानी का कारण बन रहा है, उनमे पनप रही गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रह है। जिस कारण गायत्री नगर के नागरिक बिमारियों के शिकार हो रहे हैं।
इस संबंध में नागरिकों ने प्रशासन से नियमित साफ-सफाई, चौक नालियों को खुलवाने के साथ ही खुले नालों को बंद कराए जाने की मांग की है। स्थानीय नागरिक बताते हैं कि नगर में प्रमुख स्थानों पर नगर निगम साफ-सफाई करवाती है, लेकिन वार्ड के अंदर गलियों में नियमित साफ-सफाई न होने के चलते गंदगी हो रही हैं।