अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

बारातियों की कार में ब्लास्ट, 1 की मौत 3 घायल, देवास में दूल्हे के पिता के खिलाफ मामला दर्ज

Blast in wedding party car: मध्य प्रदेश के देवास में शादी का जश्न मातम में तब्दील हो गया। बारातियों से भरी एक कार में अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक कार में शादी की आतिशबाजी के पटाखे रखे हुए थे। बारात रवाना के होने के पहले जोरदार धमाका हुआ। अब इस मामले में दूल्हे के पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

कभी-कभी जरा सी लापरवाही कितनी भारी पड़ जाती है, इंसान इसका अंदाजा भी नहीं लगा पाता। मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक शादी के आयोजन में यही हुआ। नेमावर इलाके से खातेगांव के लिए रवाना होने खड़ी बारातियों से भरी कार में जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि कार की छत उड़ गई और विंड स्क्रीन चकनाचूर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को फ़ौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।

देवास पुलिस के मुताबिक कार ब्लास्ट के कारणों की जांच की जा रही हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार की डिक्की में बड़ी मात्रा में शादी के आतिशबाजी के पटाखे रखे हुए थे। साथ ही गजकुंडी में उपयोग होने वाला विस्फोटक भी रखा था। हादसा उस वक्त हुआ जब दूल्हे की घर से निकासी हो रही थी। उसी दौरान कुछ लोग डांस कर रहे थे। वहीं बारातियों को ले जाने वाली कार भी खड़ी थी। घटना में दूल्हे के घर के नजदीक रहने वाले सावन शर्मा की मौत हो गई। खुशियों की बारात मातम में बदलते हुए दूल्हे के साथ घर के लोग ही रवाना हुए। घटना के बाद पुलिस ने कार ड्राइवर की शिकायत पर दूल्हे के पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

See also  बिजली चोरी के मामले निपटाने लगेगी लोक अदालत