अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

बारहसिंघा हिरण पानी तलाशते-तलाशते घर में घुसा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, महासमुंद। जिले के ग्राम कौसरा में आज सुबह एक बारहसिंघा हिरण पानी की तलाश में घर तक पहुंच गया। वह घर के भीतर तक जाकर पानी तलाशने लगा और वहीं पास ही रखी बाल्टी में से पानी पीने के बाद सुस्ताने बैठ गया। इसे देेखने गांव वालों का हुजूम जमा हो गया।
लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। सुबह साढ़े दस बजे के आसपास बारहसिंगे को जंगल की ओर ले जाया गया।

 

See also  कांग्रेस को ऐसे हराओ कि कोई उसका नाम भी न ले : विष्णुदेव साय