बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मंदिर के गर्भ गृह में किया पूजन, नंदी हॉल में बैठकर की साधना
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को उज्जैन पहुंचे. सबसे पहले कमलनाथ बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे, कमलनाथ के साथ विवेक तन्खा, महापौर प्रत्याशी व तराना से विधायक महेश परमार, विधायक रामलाल मालवीय के साथ ही शहर व जिले के पदाधिकारियों मौजूद रहे, इसके बाद कमलनाथ शहीद पार्क पर कांग्रेस उम्मीदवार महापौर पद के प्रत्याशी महेश परमार और कांग्रेस पार्षद के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मंदिर के गर्भ गृह में पूजन :
कमलनाथ और विवेक तन्खा ने महाकाल दर्शन कर प्रदेशभर के कांग्रेस महापौर व पार्षद प्रत्याशी की जीत के साथ ही प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इन नेताओं ने मंदिर के गर्भ गृह में पूजन किया व नंदी हॉल में बैठकर ध्यान किया। कमलनाथ ने इस दौरान मंदिर के महंत विनीत गिरी से आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह सीधे शहीद पार्क जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए।
आध्यात्मिक शक्ति के प्रतीक हैं महाकाल :
महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मैंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि पूरे प्रदेश में सुख समृद्धि बनी रहे। आध्यात्मिक शक्ति के प्रतीक हैं महाकाल. कमलनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रत्याशी ही जीतेंगे।