अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

बाप ने ढाई साल के बेटे को कुएं फेंका, फिर कुल्हाड़ी लेकर करता रहा मौत का इंतजार

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ढाई साल के बच्चे को नए साल का पहला दिन देखने को नसीब नहीं हुआ। बेरहम पिता ने अपने जिगर के टुकड़े को कुएं में फेंककर मार दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

घटना धनपुरी थाना अंतर्गत गोलद्दा के बंजर टोला की है। गुलाब सिंह मरावी अपनी पत्नी नीतू सिंह पर चरित्र संदेह करता था। इससे दोनों के बीच आये दिन विवाद होता था। शनिवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। जिससे नीतू अपने पति की शिकायत करने बहन के घर चली गई। सुबह तक जब वह वापस नहीं लौैटी तो नाराज गुलाब सिंह ने अपनी मां गोमती बाई की गोद से ढाई साल के बेटे राजेश सिंह को छीनकर पास के कुएं में फेंक दिया और टांगी लेकर कुएं के पास खड़ा हो गया, ताकि उसे कोई बचा न सके। जब तक बच्चे ने दम नहीं तोड़ दिया तब तक वह कुएं के पास ही खड़ा रहा। बाद में टांगी फेंककर मौके से फरार ही गया।

मामले की जानकारी लगते ही धनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टर्माटम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने हत्यारे पिता के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।धनपुरी थाना प्राभारी सुंदर लाल तिवारी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते आरोपी ने बेटे को कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

See also  अचानक पति ने देखे घर के CCTV, पत्नी को इस हालत में देख उड़ गए होश