अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

बाढ़ से बेहाल पटना के हाल पर पसीजा 9 साल की बच्‍ची का दिल, गुल्लक फोड़ मदद के लिए दिये 11 हजार रुपये

 बिहार की राजधानी पटना समेत सूबे के कई इलाके बाढ़ में डूबे हैं। इस विपदा की घड़ी में जिससे जो बन पा रहा है वो मदद कर रहा है। जन-जीवन समान्‍य होने में अभी वक्‍त लगेगा। जिला प्रशासन, राजनीतिक दल और स्वयंसेवी संगठन के लोग लगातार राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं। कोई पैसे से तो खाने से, मदद लेकर बाढ़ पीड़ितों के बीच जा रहा है। इसी बीच समस्तीपुर की एक मासूम बच्ची ने अपने गुल्लक को फोड़ उसमें जमा 11 हजार रुपये लेकर लोगों की मदद के लिए पटना पहुंच गई है। बच्‍ची का नाम सिद्धि श्रेया है और उसकी उम्र 9 साल है। विस्‍तार से जानिएपूर्व सांसद के पास पैसे लेकर पहुंची बच्‍ची

जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर की रहने वाली सिद्धि श्रेया ने जलजमाव से पीड़ित राजधानी पटना के लोगों की मदद के लिए गुल्लक में जमा 11 हजार रुपये पूर्व सांसद पप्पू यादव को सौंपे। पप्पू यादव ने सिद्धि श्रेया की फोटो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और उसका आभार जताया है।

क्‍या कहा पप्‍पू यादव ने

पप्पू यादव ने अपने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो के साथ पोस्ट डाला है। वीडियो में एक नन्ही सी बच्ची उन्हें पैसे दे रही है। पप्पू यादव ने लिखा है इस बच्ची का नाम श्रेया सिद्धि है और यह समस्तीपुर से चल पटना के लोगों की मदद करने आज मेरे पास आयी। श्रेया ने मदद के रुप में 11 हजार रुपये दिए, जो उसने गुल्लक में जमा किये थे। श्रेया के परिजनों ने बताया कि पटना में जलजमाव से परेशान लोगों को देखकर श्रेया ने गुल्लक फोड़ दिए और कहा कि वह मदद करेगी। जिसके बाद उसके परिजन उसे लेकर मेरे पास आए। इस बच्ची ने अपने गुल्लक में जमा किये 11 हजार रुपये मुझे सौंपे।

See also  बिहारः ससुराल में मच्छर ने काटा तो जवान ने अपनी साली और पत्नी को मार दी गोली...
View image on Twitter

पटना के लोगों को मदद पहुंचाने की कमान बिहार के इस बाहुबली नेता ने संभाल रखी है। मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव खुद बाढ़ वाले इलाकों में जा रहे हैं और लोगों के बीच पैसे, खाना, पानी, दूध और दवाइयां बांट रहे हैं। उनके इस प्रयास की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।