अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

बाइक की डिक्की में पुलिस को मिला 9 लाख कैश, युवक से पूछताछ जारी

कोरबा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, इसी कड़ी में दीपका थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने बाइक की डिक्की 9 लाख रुपये नगद जब्त किया है। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने कैश बरामद किया है, वहीं पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम राकेश कुमार सिंह, तालिबपुर थाना, बैरिया जिला, बलिया, उत्तर प्रदेश का होना बताया, फिलहाल पुलिस ने मामले में धारा 102 के तहत विधिवत जब्ती की कार्रवाई की है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के चलते राज्य में आदर्श आचार सहिंता लागू है। इस बीच कैश फ्लो को रोकने के लिए प्रदेशभर में पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है, प्रदेश के हर जिले में पुलिस कैश समेत अन्य सामान जब्त कर रही है। मंगलवार को ही राजधानी रायपुर ने भी चेकिंग अभियान चलाया, अब तक जांच के दौरान पुलिस ने सोना-चांदी और कैश मिलाकर कुल 5 करोड़ 21 लाख की जब्ती की है।

See also  बलौदाबाजार के कलेक्‍टर-एसपी पर सरकार कर सकती है बड़ी कार्रवाई