अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, ठाका: बांग्लादेश में उपद्रवियों का उपद्रव ख़तम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मयमनसिंघ और दिनाजपुर ज़िलों के भीतर 3 हिन्दू मंदिरों में 8 मूर्तियों को तोड़ दिया गया है। पुलिस ने एक 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। मयमनसिंघ के डालूघाट में गुरुवार और शुक्रवार को दो मंदिरों की 3 मूर्तियों को नुकसान पहुँचाया गया। वहीँ, बौंडापारा मंदिर की 2 मूर्तियों को तोड़ दिया गया है। यहाँ पोलशकानदा काली मंदिर की एक मूर्ति को तोड़ दिया गया है। अबतक कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है।