अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

टू-व्हीलर

बस 1 रुपये के खर्च में 25 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल, फुल चार्ज पर मिलेगी 150 किमी की रेंज

बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के साथ-साथ इलेक्ट्रिक साइकिल की भी मांग बढ़ रही है। लोगों की इसी जरूरत को समझते हुए, इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी वोल्टराइडर (Voltrider) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल ‘बूटी’ को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन ऐसा है कि इसमें एक साइकिल और एक मोपेड, दोनों की झलक मिलती है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट – बूटी 120, बूटी 60 और बूटी 30 में पेश किया है। कंपनी के सभी साइकिल पैडल असिस्ट फीचर से लैस हैं।

बूटी 120 टॉप मॉडल ई-साइकिल है जिसमें कंपनी ने 36 Ah की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। इसमें फुल चार्ज पर राइडर को केवल बैटरी पर 90-100 किलोमीटर और पैडल असिस्ट मोड पर 130 से 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है। कंपनी ने बूटी 120 की कीमत 45,000 रुपये रखी है।

बूटी 60 की बात करें तो इसमें 24 Ah की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। केवल बैटरी के पॉवर पर इसे 55 से 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं पैडल असिस्ट फीचर की मदद से यह 75 से 80 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इसे बाजार में 37,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया गया है।

बूटी 30 इस रेंज की एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक साइकिल है जिसे 30,000 रुपये की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। यह ई-साइकिल केवल बैटरी के सहारे 25 से 30 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। वहीं पैडल असिस्ट मोड पर इसे 45-50 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

See also  दिव्यांगों के सपनों को मिली नई उड़ान

बूटी रेंज की सभी इलेक्ट्रिक साइकिलों में दो लोगों के बैठने की सीट दी गई है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल पैसेंजर के अलावा कूरियर और डिलीवरी के लिए भी सकती है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 25 किलोमीटर चलने का खर्च केवल 1 रुपये आता है। इस हिसाब से इसे 100 रुपये प्रति महीने के खर्च पर हर दिन 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

सभी बूटी इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा तक सीमित है और इन्हें पूरी तरह चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है। बूटी 120 फिक्स्ड बैटरी के साथ आती है, जबकि बूटी 60 और बूटी 30 में रिमूवेबल बैटरी लगाई गई है। ये साइकल्स 140 किलोग्राम का वजन उठाने में सक्षम हैं।