अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

प्रदेश

बस्तियों में लगेगा कैमरा, इसे कम होंगे अपराध

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर :  स्लम बस्तियों में किसी भी तरह का अपराध कम करने के लिए वहां सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे | इनकी मोनिटरिंग पुलिस कण्ट्रोल रूम से की जाएगी| कलेक्टोरेट के रेडक्रास सभाकक्ष में शुक्रवार को हुई जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति ( डीएलसीसी ) की बैठक में यह फैसला लिया गया | कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा की पीऍम स्वनिधि योजना के तहत अभी मिलने वाले लोन की संख्या बेहद कम है| बैंक इस तरह लोन देने में आनाकानी कर रहे है| यह ठीक नहीं है | लोगों को शासकीय योजनायें का फायदा मिलना ही चाहिये | बैंक ऋण प्रकरणों में दस्तावेजो की जाँच गंभीरता से करे, लेकिन जो पात्र है उन्हें लोन देने में देर न दी जाए |

See also  रायपुर: 30 सितंबर को निकाली जाएगी गणेश जी की झांकी