अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

बम धमाके में तालिबान के शरणार्थी मंत्री हक्कानी की मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, काबुल: अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को शरणार्थी मंत्रालय में हुए एक आत्मघाती  बम विस्फोट में तालिबान शरणार्थी मंत्री खलील रहमान हक्कानी और उनके दो सहयोगियों की मौत हो गई।खलील हक्कानी नेटवर्क की स्थापना करने वाले जलालुद्दीन हक्कानी के भाई थे। 2021 में अफगानिस्तान से विदेशी सेना हटने के बाद वह तालिबान की अंतरिम सरकार में मंत्री बने। वह हक्कानी नेटवर्क के वरिष्ठ नेता थे। वह वर्तमान आतंरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा भी थे। तालिबान ने कहा की इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है।

See also  पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा के बाद दिल्ली को दहलाने की रची साजिश...