अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर: करीब एक महीने पहले नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की अफवाह के मामले में अब नया खुलासा हुआ है । फ्लाइट को बम से उड़ाने की खबर देने वाला अनिमेष मंडल इंटेलीजेंट ब्यूरो (आईबी) का अफसर निकला । वो आईबी में डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस के पड़ पर पदस्थ है । उनके घरवालों ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाए है । उनका कहना है की आईबी के डिप्टी डायरेक्टर होने की वजह से उन्हें फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी । इसकी जानकारी उन्होंने विमान में मौजूद क्रू मेम्बेर्स को दी। जाँच के बाद जब विमान में कुछ नहीं मिला तोह एयरपोर्ट वालों ने उन्हें ही फ्लाइट से उतारकर पुलिस के हवाले कर दिया । मन थाने की पुलिस ने भी बिना किसी ठोस जाँच के एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया । गिरफ़्तारी के समय अनिमेष ने अपना आईडी कार्ड पुलिसवालों को दिखाया था , लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी ।