अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय का किया घेराव, गिनाए ये मुद्दे

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,जिला कबीरधाम।  भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के आह्वान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ पंडरिया विधायक कार्यालय का घेराव किया। घेराव से पहले सामुदायिक भवन में पंडरिया विधानसभा से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक बड़ी सभा की। वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार के पिछले साढ़े चार वर्ष की नाकामियों की विस्तार से चर्चा की। साथ ही प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर भी अपनी बातें रखीं।

जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू ने गन्ना किसानों के रिकवरी, प्रोत्साहन राशि सहित समस्त भुगतान में विलंब, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती, समस्त गरीब हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) स्वीकृत नहीं करने, जिला में बढ़ते अपराध, जुआ, सट्टा, नशाखोरी, चोरी-डकैती, पीएससी एवं व्यापम के माध्यम से हुए भर्ती परीक्षाओं में भारी भ्रष्टाचार, अवैध शराब की बिक्री जैसे स्थानीय विषयों पर भी क्षेत्रीय विधायक की घेराव किया।

सभा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकालकर नारेबाजी के साथ पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। विधायक कार्यालय घेराव  के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश भी की। इस दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झड़प भी हुई।