अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

बड़ी खबर! रास्ते चलते भाजपा नेता पर पांच लोगों ने किया सरेआम हमला…

भाजपा नेता पर रास्ते में पांच लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने की खबर आई है। यह घटना असम की है जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता हिरन्या पथोरी पर अज्ञात लोगों ने रास्ते में अचानक से जानलेवा हमला कर दिया। पथोरी पर यह हमला गोलापाड़ा थानान्तर्गत आने वाले भीमाजुली में किया गया। हमले के समय नेता मुख्यमंत्री के यहां स्पेशल ड्यूटी पर लगे शशि भूषण प्रसाद सिंह के परिवार से मिलकर वापस लौट रहे थे।

पथारी का कहना है कि अचानक से बोलेरो गाड़ी में सवार पांच अज्ञात लोग आए उन पर हमला कर दिया। उन्होंने उन्हें अपनी गाड़ी में भी जबरदस्ती डालने की कोशिश की। हालांकि हमला होते देख नेता ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया जिस वजह से कुछ लोग वहां पर आ गए। लोगों को पास आते देख हमलावर मौके से तुरंत फरार हो गए।

पथारी ने इस हमले की एफआईआर अगिया पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। आपको बता दें कि पथारी भाजपा में आने से पहले सत्र मुक्ति संग्राम समिति के नेता रह चुके हैं।

See also  विमान हादसा: एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हुआ सरकारी हेलिकॉप्टर, दो पायलट की मौत