अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

बड़ी खबरः 25 मई को भारत बंद का ऐलान…

ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज (बामसेफ) संगठन के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने अपनी कई मांगो को लेकर भारत बंद का ऐलान किया है. बामसेफ संगठन केंद्र सरकार को निशाना बनाया है. कहा कि सरकार अभी तक OBC की जाति आधारित जनगणना नहीं कराई है। इसके अलावा भी कई मांगें हैं जिसे लेकर 25 मई को भारत बंद का ऐलान किया है।

EVM घोटाला, निजी क्षेत्रों में SC-ST और OBC को आरक्षण लागू न करने, NRC, NPR, CAA के विरोध, जैसी तमाम मांगों को लेकर बामसेफ संगठन देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही MSP की गारंटी कानून बनाकर किसानों को दिए जाने, लॉकडाउन में चुपके से मजदूरों के खिलाफ बनाए गए श्रम कानून, जबरदस्ती वैक्सीनेशन और पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने आदि मुद्दों को लेकर भारतबंद का आह्वान किया है. माना जा रहा है कि इस भारत बंद का असर यूपी और बिहार के कुछ हिस्सों में हो सकता है।

भारत को बंद करने सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता जी जान से जुट गए है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के जिलाध्यक्ष नीरज धीमान द्वारा सोशल मीडिया में भारत बंद के लिए कैंपेन चलाई जा रही है. इसमें लोगों से भारत बंद की अपील की जा रही है। बहुजन मुक्ति पार्टी भी लोगो से भारत_बंद को सफल बनाने की अपील कर रही है। वही ट्वीटर में भारत बंद ट्रेंड कर रहा है।