अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मौसम

बंगाल की खाड़ियों में बना सिस्टम, ठंड होगी कम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर:  बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से राज्य में ठंड कम होने लगी है। अंबिकापुर और दुर्ग को छोड़कर ज़्यादातर इलाकों में रात में भी पारा सामान्य के करीब पहुँच गया है। इस वजह बाकि इलाकों में ठंड से रहत रही। आने वाले एक – दो दिन राज्य के कई इलाकों में हलकी बारिश होगी। बारिश जहाँ नहीं होगी वहां बदल छाए रहेंगे। इससे रात के साथ दिन में भी तापमान 2 से तीन डिग्री तक बढेगा। मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार बादल बदली के कारण हवा में नमी का असर बढ़ गया है। इससे शीत लहर का असर कम हो गया है। इस हफ्ते मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। इसका असर ठंड पर पड़ेगा। बादल  छटने के बाद प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड लौटेगी। अभी प्रदेशभर में दिन और रात का पारा बढ़ रहा है। दिन का तापमान तोह ज़्यादातर इलाकों में सामान्य के बराबर या अधिक हो गया है। राजधानी रायपुर में दिन का तापमान सामान्य से लगभग 1 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है।

See also  भोपाल-जबलपुर में चलेगी आंधी, 24 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी