अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में PM मोदी ने की इंदौर की तारीफ, बोले- ‘यह एक शहर नहीं दौर है’

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जहां प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली, केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित किया।

130 करोड़ भारतवासियों की ओर से अभिनंदन पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी को 2023 की मंगलकामनाएं। करीब 4 वर्षों के बाद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन एक बार फिर अपने मूल स्वरूप में अपने पूरी भव्यता के साथ हो रहा है। अपनों से आमने सामने की मुलाकात का आमने सामने की बात का अपना अलग ही आनंद ही होता है, और उसका महत्व भी होता है। मैं आप सभी का 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से अभिनंदन करता हूं। स्वागत करता हूं, यहां उपस्थित प्रत्येक प्रवासी भारतीय अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों के साथ अपने देश की माटी को नमन करने आया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, यह प्रवासी भारतीय सम्मेलन मध्य प्रदेश की उस धरती पर हो रहा है, जिसे देश का ह्रदय क्षेत्र कहा जाता है। एमपी में मां नर्मदा का जल, यहां के जंगल, आदिवासी परंपरा यहां का अध्यात्म, ऐसा कितना कुछ है, जो आपकी इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगा। अभी हाल ही में पास ही उज्जैन में भगवान महाकाल के महालोक का भी भव्य और दिव्य विस्तार हुआ है। मैं आशा करता हूं, आप सब वहां जाकर, भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लेंगे, और उस अद्भुत अनुभव का हिस्सा भी बनेंगे।

See also  हूटर लगाया तो खैर नहीं: ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, 14 वाहनों के काटे चालान

जमकर की इंदौर की सराहना इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा की, साथियों वैसे हम सभी, जिस शहर में है, वो भी अपने आप में अद्भुत है। लोग कहते हैं कि, इंदौर एक शहर है, लेकिन मैं कहता हूं इंदौर एक दौर है, ये वो दौर है, जो समय से आगे चलता है, फिर भी विरासत को समेटे रहता है। इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में देश में एक अलग पहचान साबित की है, खाने पीने के लिए अपन इंदौर, अपन का इंदौर, देश ही नहीं पूरी दुनिया में लाजवाब है। इंदौरी नमकीन का स्वाद, यहां पर जो पोहे का पेशन है, साबूदाने की खिचड़ी, कचोरी, समोसे, शिकंजी जिसने भी इसे देखा उसके मुंह का पानी नहीं रुका, और जिसने इन्हे चखा, उसने कहीं और मुड़कर नहीं देखा, इसी तरह 56 दुकान तो प्रसिद्ध है ही सराफा भी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं। मुझे विश्वास है यहां के अनुभव आप खुद भी नहीं भूलेंगे, और वापस जाकर दूसरों को यहां के बारे में बताना नहीं भूलेंगे।