अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

प्रयागराज: प्रेमी ने प्रेमिका को मारकर सेप्टिक टैंक में छिपा दी लाश, ऐसे खुला हत्या का राज

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में अपनी शादी से 4 दिन पहले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने प्रेमिका की लाश को सेप्टिक टैंक में छुपा दिया। सुबह में मजदूरों के आने के बाद प्रेमी ने मजदूरों से सेप्टिक टैंक के ऊपर प्लास्टर भी करवा दिया था। प्रेमिका की हत्या करने के 4 दिन बाद उसने दूसरी युवती के साथ शादी भी कर ली। मृतका के परिजन उसकी खोजबीन करते रहे लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस के पास पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ की तो मामले का खुलासा हुआ।

7 साल से लिव-इन में थे 

दरअसल, करछना के महेवा कुंजलवैश का पूरा की रहने वाली 34 वर्षीय राजकेसर चौधरी नामक युवती सिलाई कढ़ाई और ब्यूटी पार्लर चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करती थी। करीब 7 साल पहले उसकी मुलाकात मुंगारी औद्योगिक क्षेत्र के रहने वाले आशीष उर्फ अरविंद से हुई। दोनों करीब 7 साल तक लिव इन रिलेशन में रहे इसी बीच आशीष की शादी किसी दूसरी युवती के साथ बाराबंकी में तय कर दी गई।

शादी का दबाव बना रही थी महिला 

दूसरी युवती के साथ शादी तय होने की जानकारी मिलने पर राजकेसर द्वारा इसका विरोध किया गया। विरोध के बाद पीछे 24 मई को आशीष ने राजकेशर को मिलने के लिए बुलाया। इसी दौरान उसने गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और करछना थाने के समीप एक अर्ध निर्मित मकान के सेप्टिक टैंक में उसकी लाश को फेंक दिया।

See also  वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी! नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा...तो सिर्फ आधा देना होगा Toll Tax

आरोपी गिरफ्तार 

लाश फेंखने के बाद उसने मजदूरों से सेप्टिक टैंक के ऊपर प्लास्टर भी करवा दिया। प्रेमिका की हत्या करने के बाद 28 मई को आशीष ने दूसरी युवती से शादी कर ली। इधर लापता बेटी की खोजबीन उसके परिजनों द्वारा की जा रही थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी राजकेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। उसके बाद गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस राजकेसर की खोजबीन में जुट गई। आखरी बार राजकेसर ने आशीष से बात किया था। ऐसे में पुलिस आशीष को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की। कड़ाई से पूछताछ करने के दौरान आशीष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके बाद पुलिस अर्ध निर्मित मकान में उसे लेकर पहुंची और आशीष की निशानदेही पर सेप्टिक टैंक से राजकेसर की लाश बरामद की गई।