अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

प्रत्याशियों के खातों की जांच जारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉमरायपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर व्यय प्रेक्षक सुशील गजभिये ने नगर पंचायत माना कैंप के लिए गठित व्यय अनुवीक्षण व लेखा परीक्षण टीम के साथ कार्यालय नगर पंचायत माना कैंप की व्यय अनुवीक्षण सेल में अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम परीक्षण तिथि को प्रस्तुत किए गए लेखाओं की जांच की। इस दौरान व्यय प्रेक्षक गजभिए ने व्यय अनुवीक्षण टीम को उचित रीति से अभ्यर्थियों द्वारा लेखा लिए जाने के निर्देश दिए।
साथ ही सुशील गजभिये द्वारा नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा के लिए गठित व्यय अनुवीक्षण व लेखा परीक्षण टीम का शास. हरिहर उच्चतर. माध्य. विद्यालय गोबरा-नवापारा की व्यय अनुवीक्षण सेल में अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम परीक्षण तिथि को प्रस्तुत किए गए लेखाओं की जांच की तथा निगरानी हेतु बनाए गए दल को मैदानी स्तर में कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही व्यय प्रेक्षक ने व्यय अनुवीक्षण टीम को उचित रीति से अभ्यर्थियों द्वारा लेखा लिए जाने के निर्देश दिए।

See also  बारदाने के गोदाम में आगजनी, हड़कंप