अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य

पॉवर कंपनी में देहदान पर सेमीनार आज

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ मुख्यालय ,रायपुर में ‘देहदान महादान’ विषय पर आज शाम 4 बजे सेमीनार का आयोजन किया गया है। मानव संसाधन विभाग ,ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वावधान में आयोजित इस सेमीनार में मानव जीवन बचाने के लिये अंगदान, देहदान के तकनीकी और चिकित्सकीय पहलुओं पर जानकारी देने के साथ प्रेरित व जागरूक भी किया जाएगा। पॉवर कंपनीज़ के मुख्यालय डंगनिया स्थित विद्युत सेवा भवन में आयोजित सेमीनार में एम्स की डॉ. मनीषा बी सिन्हा (एमडी), डॉ. विनोद राठौर, डॉ. विजया साहू (एप्थोमोलाजिस्ट) मुख्य वक्ता होंगे। यह आयोजन परम जीवन फाउंडेशन एवं एम्स के सहयोग से हो रहा है जिसमें इसके संयोजक की भूमिका श्रीमती अजंता चौधरी निभा रही हैं।

 

See also  11 सीटों में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं हम : दीपक बैज