अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

पैसा डबल करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 3800 लोगों को लगाया था चूना, आरोपी गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉमकवर्धा। जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पैसे दोगुने करने के नाम से साढ़े 6 करोड़ रुपए की चपत लगाकर फरार हुए पीएसीएल चिटफंड कंपनी के डॉयरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि, सिटी कोतवाली में 2015-17 में पीएसीएल चिटफंड कंपनी के ऊपर दो अपराध दर्ज था, जिसमें 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज था, इसके पहले पुलिस ने पीएसीएल चिटफंड कंपनी के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, वहीं बांकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी।

जानकारी के अनुसार, पीएसीएल चिटफंड कंपनी के डॉयरेक्टर जोगिंदर टाइगर ने जिले के 3800 लोगों को पैसा दोगुना करने के नाम पर साढ़े 6 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए थे। जिसकी पुलिस तलाश में सालों से कर रही थी. बताया जा रहा है कि, आरोपी जोगिंदर टाइगर पंजाब का रहने वाला है और किसी काम से दिल्ली आया हुआ था।


FOOD FLIX, NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222
FOOD FLIX
NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222

FOOD FLIX, NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222

उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पीएसीएल चिटफंड कंपनी के डॉयरेक्ट जोगिंदर टाइगर दिल्ली आया हुआ है। सूचना मिलते ही कबीरधाम पुलिस दिल्ली के लिए रवाना हुए और आरोपी जोगिंदर टाइगर को गिरफ्तार कर कवर्धा लाया गया। इसी मामले में अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।