अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

पेंड्रा से भक्तों का जत्था अमरकंटक के लिए रवाना

अनादि न्यूज़ डॉटकॉम ।

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही

सावन के तीसरे सोमवार को पेंड्रा आसपास रहने वाले ग्रामीण भोलेनाथ के जयकारों लगाते हुए मां नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक के लिए रवाना हुए। यहां से श्रद्धालु नर्मदा नदी का जल लेकर छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

Group of devotees left for Amarkantak from Pendraसावन के तीसरे सोमवार को पेंड्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण श्रद्धालुओं का जत्था शहर के मुख्यमार्ग होते हुए अमरकंटक के लिए रवाना हुआ। इसमें महिला, बच्चे और पुरुषों सभी शामिल हैं। ये सभी अपने-अपने गांवो से पैदल पेंड्रा पहुंचे, जहां से वाहनों से मां नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक पहुंचेंगे। वहां से नर्मदा नदी का जल लेकर पैदल छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में भी आज सुबह से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और ब्रम्ह मुहर्त पर नर्मदा के जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान बोल बम के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर भक्ति मय नजर आ रहा था।
See also  मध्यप्रदेश,जिला रीवा के नेता सी एम गुप्ता और धीरेंद्र मिश्र व सहयोगियों के साथ किया जन जागरण एवं जनसंपर्क अभियान का आगाज