पुरानी रंजिश ने बहन का उजाड़ा सुहाग, भाई ने जीजा की चाकू मारकर की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बलौदा बाजार। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, जिसके कारण शहरवासियों के मन में भय का वातावरण बना हुआ है। चाकूबाजी के बढ़ते मामलों के बीच एक हत्या का मामला सामने आया है। भाटापारा के शहीद वीर नारायण वार्ड (पटपर) में पुरानी रंजिश की वजह से एक बहन का सुहाग उजड़ गया। पुलिस की मानें तो आपसी विवाद के चलते साले ने जीजा पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। ज्ञात होकि घटना बीती रात की है। आरोपित दिनेश्वर नवरंगे (23) और जीजा (म़ृतक) जवाहर डहरिया (37)के बीच परिवारिक और पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हुई थी।
पेट और छाती पर ताबड़तोड़ हमला
बहस इतनी बढ़ गई कि साले दिनेश्वर नवरंगी ने जीजा के पेट और छाती पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें जवाहर डहरिया को गंभीर चोटें आई । जिनको प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां डाक्टरों ने जवाहर को ईलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना के बाद से एक तरफ जहां रिश्ते को दागदार किया, वहीं साले के इस कृत से बहन का सुहाग उजड़ गया। प्रार्थीया सुनीता डहरिया की रिपोर्ट पर आरोपित दिनेश्वर नवरंगे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । यह पूरा मामला भाटापारा ग्रामीण थाना अंतर्गत का है ।
चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी
जिस प्रकार से चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी है, उसको लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। स्थानीय लोगों की माने तो कानून के लचीलापन की वजह से भाटापारा सहित आसपास क्षेत्रों में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। चाकूबाजी की घटना आम बात हो गई है, लोगों को घर से निकलना दुश्वार हो गया है । कई घटनाओं में राजनीतिक दबाव की वजह से एफआईआर तक दर्ज नहीं होता। जिसपर सख्त कार्रवाई करने की अवश्यकता है।