अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। गर्मी शुरू होते ही रायपुर के लाभांडी इलाके में एक बार फिर पीलिया फैल रहा है। गंदा पानी पीने से एक ही कॉलोनी के 4 लोग बीमार हो गए हैं। इनमें तीन पीड़ित दीपिका सोनवानी (12), पल्लवी सोनवानी (9) और अमित सोनवानी (27) एक ही परिवार के हैं, जबकि एक पांच साल का बच्चा भी पीड़ित है। सभी संकल्प सोसाइटी फेज-2 प्रधानमंत्री आवास के रहने वाले हैं। बोर का पानी पीकर बीमार हुए हैं।
इसी कॉलोनी में टाइफाइड का 1 मरीज मिला है। लोगों के मुताबिक कॉलोनी में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। यहां करीब 700 लोग रहते हैं, उनके लिए सिर्फ 1 टैंकर पानी भेजा जा रहा। पानी नहीं मिलने के कारण लोग बोरवेल का पानी मजबूरी में पी रहे हैं। 2 साल से कॉलोनी में पीलिया फैल रहा है। एक की मौत हो चुकी है। पिछले साल डायरिया फैला था, जिसमें 100 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती थे।
लोगों के मुताबिक, पीलिया की चपेट में आने वालों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। इनमें 5 साल से लेकर 12 साल के बच्चे हैं। वहीं, 27 साल का युवक भी पीलिया ग्रसित है। तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।