अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

पीएम हाउस में एमपी समेत 3 राज्यों के सीएम नामों को लेकर बैठक, रेस में इन नामों पर चर्चा

MP CM Name final: मध्य प्रदेश समेत तीन राज्यों में नए मुख्यमंत्री के नाम फाइनल करने पीएम हाउस में एक बार फिर बैठक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह समेत दिग्गज इस बैठक में शामिल हैं। कई दावेदार नामों पर मंथन जारी हैं।

सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह समेत चुनाव जीतने वाले पूर्व सांसदों और अन्य दो नाम भी लिस्ट में जुड़े हैं। आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति के मुताबिक फिट बैठने वाले चेहरों पर ज्यादा जोर देने की कोशिश हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम रेस में शामिल नाम वाले नेताओं के राजनीतिक पृष्ठभूमि, जनता के बीच स्वीकार्यता, आगामी इलेक्शन समेत पांच साल संगठन की गाइडलाइन मेंटेन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि शिवराज सिंह का नाम सीएम लिस्ट से हटता है तो भविष्य में उनके उपयोग के रास्तों पर गौर किया जा रहा हैं। गुजरात, उत्तरप्रदेश फॉर्मूले पर भी मंथन हो रहा हैं। नाम फाइनल होने के साथ बड़ी जिम्मेदारी 2024 लोकसभा चुनाव जीत की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। शिवराज के बाद एमपी से लिस्ट में प्रबल दावेदारों में प्रहलाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय के भी नाम हैं। इन नामों के अलावा एक महिला और संघ के करीबी युवा नेता की भी बात की जा रही हैं।