अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध देश

पिता ने एक लाख में नाबालिक बेटी को बेचा , ख़रीददार और पिता हिरासत में

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, साहिबगंज :  झारखण्ड के साहिबगंज से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है।  जिसने पिता – पुत्री के पवित्र रिश्ते को समाज के सामने शर्मिंदा कर दिया है। पिता ने अपनी बेटी को एक लाख रूपए में एक अधेड़ आदमी को बेच दिया। मामला साहिबगंज नगर का है, पिता खुद नाबालिक बेटी (14) को बिहार के कटिहार ले गया। 19 दिसंबर को वह संतोष कुमार यादव (42) नमक व्यक्ति के हवाले कर दिया।

पीड़ित नाबालिक किसी तरह वहां से भाग निकली और पड़ोस के गांव आ पहुंची , वहां पर उसने एक महिला को आपबीती बताई , जिसे महिला सुनकर हैरान हो गई। बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। नाबालिक से पुलिस ने केस दर्ज करवाया। उसके बाद उसके पिता और आरोपी संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानेदार अमित कुमार गुप्ता ने मामला नाबालिक के बयां पर दर्ज किया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया की आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। संतोष कटिहार में मिरचाईबाड़ी का निवासी है। उसके पिता आरोपी को  एक महीने पहले साहिबगंज लेकर आए थे , और मिलने पर दादा कह कर बताया था, दोनों के बीच एक लाख का सौदा हुआ था। 19 दिसंबर की रात पीड़िता के पिता उसे और उसकी छोटी बहन को कटिहार ले गया। और कुछ देर बाद वहां उसे छोड़कर अपनी छोटी बेटी के साथ वहां से चला गया। संतोष यादव नाबालिक को ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में डराया – धमकाया और किसी से कहने पर जान से मरने की धमकी दी।

See also  शेखर सुमन ने पत्नी को गिफ्ट की 2.4 करोड़ की लग्जरी कार