अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

पिता को लगा नींद ले रही है बेटी किन्तु…

कुछ ही दिन पहले जुर्म का जो मामला सामने आया है उसे हरियाणा के कुरुक्षेत्र नगर के धोबी मोहल्ला का बताया जा रहा है। जहां एक विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया गया है। मामले में पुलिस का बताना है कि, ”आरोपी ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया और औरत की हत्या करने के पश्चात शव को ऐसे ढंक दिया जैसे वो नींद ले रही हो।”

वहीं खबर है कि पिता कृष्णलाल ने आशंका व्यक्त की है कि, ”उसकी पुत्री हिमानी को गला दबाकर मारा गया है। उसकी दाईं बाजू एवं कंधे पर भी घाव के निशान है। मृतका का पौने 3 वर्ष का एक पुत्र भी है जो बाप के पास है। विवाहिता बीते कुछ वक्त से अपने पीहर में रह रही थी।”

इसी संग मामले में बताया गया है कि, ”लगभग साढ़े 3 वर्ष पूर्व ही उसका प्रेम विवाह घर से कुछ ही दूरी पर मौजूद मसीता हाउस के रहने वाले एक लड़के से हुआ था। पिछले बुधवार मृतका के बाप ने उसके मोबाइल पर फोन किया था, किन्तु उसने फोन नहीं उठाया।

तत्पश्चात शाम को बाप अपनी दुकान से घर पहुंचे तो कमरे में उन्हें लगा की उनकी पुत्री नींद ले रही है। वहीं जब वह उसे नींद से उठाने हेतु चादर हटाए तो उन्होंने अपनी बेटी को मृतवस्था में पाया।” वहीं तत्पश्चात उन्होंने पुलिस को सूचित किया तो कृष्णा गेट पुलिस चौकी के प्रभारी राजकुमार एवं सिटी थाना थानेसर के प्रभारी सुभाष चंद मौके पर पहुंचे तथा सीन आफ क्राइम की टीम को बुलाकर घटनास्थल जांच-पड़ताल की।

See also  बदमाश ने की एटीएम तोड़ने की कोशिश, हरकत सीसीटीपी कैमरा में कैद

मामले में पुलिस ने युवती के पति को फोन कर बुलाया व उससे पूछताछ की। सूत्रों की माने तो, हत्या कैसे हुई व किसने की इसकी छानबीन पुलिस कर रही है और शीघ्र ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा।