अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

पिता को मारकर थाने में किया सरेंडर, बताया हत्या की वजह

पुलिस के अनुसार भैसामुंडा बलरामपुर निवासी राधे मोहन ने बताया कि 23 जनवरी की शाम लगभग 7 बजे बाजार से घर आने पर देखा कि उसके पिता भगवती घर के आंगन में सिलबट्टा के पास गिरकर पड़े थे और सिर के बीचों-बीच गहरा चोट का निशान तथा अन्य जगहों पर चोट खरोंच लगा था।

इस समय बड़ा भाई आंगन से भाग गया और आधा घंटा बाद बड़े भाई सरहुल ने मोबाइल फोन पर बताया कि पिता भगवती को डंडा से सिर  और अन्य जगहों पर मार दिया हूं और चांची गणेश मोड़ जा रहा हूं। इसके बाद परिजन घायल को निजी वाहन से बलरामपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया, जहां उपचार दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई है