गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने के साथ ओडिशा से धान की आवक शुरू हो गई है. दलाल इसके लिए चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों से एक ओर मिलीभगत कर रहे हैं, दूसरी ओर पकड़े जाने पर स्थानीय बिचौलियों का सहारा ले रहे हैं. ऐसा ही वाकया बीती रात को ओडिशा से सटे गरियाबंद में देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार, ओडिशा से मगररोडा नाका पार होकर छत्तीसगढ़ के लिए चार पिकअप धान से लोड की गई थी, लेकिन अफसरों के निरीक्षण की भनक लगते ही सीमा पार करने की बजाए दूर ही खड़ी रही. यही नहीं जांच के लिए पहुंची मंडी प्रशासन की टीम के सामने स्थानीय बिचौलियों को खड़ा दिया, जिनकी हुज्जत के बाद मंडी टीम मौके से बैरंग लौग गई. हालांकि, रविवार रात को धुपकोट नाके से पार हो रहे ओड़िशा के एक पिकअप को पुलिस ने जब्त करने में कामयाबी पाई है. मंडी सचिव ने बताया कि धान लदी छत्तीसगढ़ की गाड़ी वाहन को ओड़िशा का झलियापाड़ा गांव में दिखी. वाहन चालक से पूछताछ करने पर स्थानीय शख्स हमें पूछताछ करने से रोकने लगा. उसे देखकर कुछ और ग्रामीण भी टीम के सदस्यों के साथ हुज्जत करने लगे. माहौल खराब होते देख टीम ने वापस लौटना उचित समझा. पूरे घटनाक्रम से एसडीएम को अवगत करा दिया गया है।