अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। बगल से सटाकर तेज रफ्तार पिकअप निकाली तो राहगीर ने ठीक से गाड़ी चलाने के लिए कहा। इससे तीन लोग गाड़ी से नीचे उतरे और मारपीट की। ड्राइवर ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीनों के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत जुर्म दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
सरकंडा बंगाली पारा निवासी प्रकाश शुक्ला 5 अक्टूबर की रात को करीब 11 बजे अपने दोस्त राहुल नागदेव के साथ पैदल सरकंडा क्षेत्र के आरके पेट्रोल पंप के पास स्थित एटीएम की ओर जा रहे थे। इसी बीच उनके करीब से पिकअप गुजरी। ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उनके बाजू से तेजी से गाड़ी निकाली। प्रकाश ने आवाज देकर ठीक से गाड़ी चलाने के लिए कहा। इससे पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। उसमें से रतनपुर बूढ़ा महादेव निवासी ड्राइवर मनजीत उर्फ कल्लू राजपूत सहित रघुनंदन सिंह ठाकुर व एक नाबालिग नीचे उतरे और प्रकाश शुक्ला से गाली गलौज करने लगे। इनमें से ड्राइवर ने चाकू से हमला कर दिया। उसने प्रकाश के सीने और पीठ पर वार किया और गले में पहने सोने की चेन लूट ली। बचाने आए साथी राहुल नागदेव से भी मारपीट की गई। प्रकाश शुक्ला ने इस मामले की थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।