अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

पानी टंकी ओवरफ्लो होने पर जीजा ने साली को लात-घूंसों से पीटा, मामला दर्ज

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राजधानी रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में पानी टंकी ओवरफ्लो होने पर जीजा ने साली को पीट दिया। गुस्से में आकर आरोपी ने महिला को लात मार कर जमीन पर गिराया, फिर उस पर लात-घूंसे बरसा दिए।

पीड़ित सुनीता रेड्डी ने आमानाका थाने में एफआईआर दर्ज करवाई कि वो डूमर तालाब ने बीते 4 महीने से रहती है। 30 दिसंबर को रात 8 बजे के करीब जीजा धीरेंद्र प्रधान ने पानी टंकी के ओवरफ्लो होने की बात पर गाली-गलौज की, फिर आरोपी ने लात-मुक्के से मारपीट की। बताया जा रहा है कि परिवार के बीच पुराना विवाद भी था। इस घटना में पीड़िता का आरोप है कि उनके पति के साथ भी मारपीट की गई है। इस घटना में पीड़िता की कलाई में चोटें आई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई कर रही है।

See also  LPG Price Today: महंगाई का एक और झटका, 50 रुपये महंगी हुई LPG; जानिए अपने शहर में नया रेट