अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

पहले थाने में लिखाई जुड़वा बच्चा चोरी की रिपोर्ट, जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो महिला को आ गई माता

भोपाल। राजधानी में नवजात बच्चों की चोरी की घटना अब भोपाल पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। दरअसल बच्चों की मां पुलिस को सही जानकारी नहीं दे पा रही है। मां का कहना था कि वह दोनों न्यू मार्केट के पास बच्चों को रोड किनारे रखकर टॉयलेट करने चली गई थी, इसके बाद लौटी तो बच्चे नहीं मिले। इस मामले में पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो वे झूमने लगी और खुद की ही पहचान भूल गई। परिवार वालों का कहना है कि उसे देवी आती है। वहीं पुलिस को काफी मशक्कत करने के बाद बच्चों के कपड़े हबीबगंज इलाके में थाने से कुछ ही दूरी पर मिले है, लेकिन अब तक बच्चों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। नीचे पूरा मामला विस्तार से जाने

15 सितंबर को दिया था जुड़वा बच्चों को जन्म

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सपना धाकड़ मूलत: बैरसिया की रहने वाली है और उसकी उम्र 27 साल है। 2017 में उसकी शादी कोलार गेस्ट हाउस के पास रहने वाले ब्रजमोहन धाकड़ के साथ हुई थी। अभी 15 दिन पहले यानी 7 सितंबर को उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। इसके बाद से ही महिला का दिमाग कुछ ठीक नहीं है। शुक्रवार सुबह 4:30 बजे महिला बिना किसी को बताए घर से निकल गई, जबकि उसके परिवार वाले सब सो रहे थे। महिला ने टीटी नगर पुलिस को बताया कि वो मायके बैरसिया जाने के लिए निकली थी, रंग महल टॉकीज के पास उसके बच्चे चोरी हो गए। हालांकि पुलिस ने जांच में पाया कि महिला अकेले रंगमहल टॉकीज चौराहा पर आई थी। उसके साथ बच्चे नहीं थे।

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बयान बदले

दरअसल शुक्रवार सुबह महिला पति को बिना बताए घर से निकली थी। जब पति ने घर पर पत्नी और बच्चों को नहीं देखा तो उसने पत्नी को कॉल किया। पहले तो महिला ने फोन नहीं उठाया इसके बाद उसने अपनी लोकेशन न्यू मार्केट रंग महल टॉकीज बताई। जब पति ने महिला से बच्चों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बच्चे चोरी हो गए है। इसके बाद दोनों टीटी नगर थाने पहुंचे और बच्चा चोरी का केस दर्ज करवाया। लेकिन टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बस के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो महिला अकेली देखी उसके साथ बच्चे नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने महिला से जब सख्ती से पूछताछ की तो वह अपने आप को ही पहचानने से इंकार करने लगी और झूमने लगी। कहने लगी कि उसे कुछ याद नहीं है। भाई घरवाले कहने लगे कि उसे माता आती है। वही पति के कहने पर पुलिस ने कोलार के गेस्ट हाउस पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो महिला बच्चों के साथ जाती हुई नजर आई।

See also  BJP पूर्ण बहुमत से नहीं ऐतिहासिक बहुमत से सत्ता में आएगी, तीन राज्यों में चुनाव को लेकर यह बोले ओम माथुर

हबीबगंज थाने के पास मिले बच्चों के कपड़े

जुड़वा बच्चों की चोरी को लेकर भोपाल पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। पुलिस ने देर शाम बच्चों के कपड़े हबीबगंज थाने के पास से बरामद किए। लेकिन बच्चों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस लगातार कचरा गाड़ियों को उठा कर देख रही है। आसपास की झाड़ी और कचरा को भी खंगाल रही है। धीरे-धीरे यह केस पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। क्योंकि महिला और परिवार वाले पुलिस को सही जानकारी नहीं दे रही है।

परिवार वाले महिला पर भूत प्रेत का बता रहे साया

वही महिला के घर वाले उसे बैरसिया एक पंडा के पास ले गए। जहां पंडा ने बताया कि महिला पर वैशाली नाम की चुड़ैल का साया है और वैशाली ने पंडा से कहा कि वह सपना की जेठानी पिंकी को लेने आई थी, लेकिन जेठानी नहीं मिली तो ‘चुड़ैल वैशाली’ सपना और उसके दोनों बच्चों को सुबह 4 बजे ले गई। यह जानकारी महिला के पिता गुलाब सिंह ने दी है।