पहले थाने में लिखाई जुड़वा बच्चा चोरी की रिपोर्ट, जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो महिला को आ गई माता
भोपाल। राजधानी में नवजात बच्चों की चोरी की घटना अब भोपाल पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। दरअसल बच्चों की मां पुलिस को सही जानकारी नहीं दे पा रही है। मां का कहना था कि वह दोनों न्यू मार्केट के पास बच्चों को रोड किनारे रखकर टॉयलेट करने चली गई थी, इसके बाद लौटी तो बच्चे नहीं मिले। इस मामले में पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो वे झूमने लगी और खुद की ही पहचान भूल गई। परिवार वालों का कहना है कि उसे देवी आती है। वहीं पुलिस को काफी मशक्कत करने के बाद बच्चों के कपड़े हबीबगंज इलाके में थाने से कुछ ही दूरी पर मिले है, लेकिन अब तक बच्चों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। नीचे पूरा मामला विस्तार से जाने
15 सितंबर को दिया था जुड़वा बच्चों को जन्म
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सपना धाकड़ मूलत: बैरसिया की रहने वाली है और उसकी उम्र 27 साल है। 2017 में उसकी शादी कोलार गेस्ट हाउस के पास रहने वाले ब्रजमोहन धाकड़ के साथ हुई थी। अभी 15 दिन पहले यानी 7 सितंबर को उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। इसके बाद से ही महिला का दिमाग कुछ ठीक नहीं है। शुक्रवार सुबह 4:30 बजे महिला बिना किसी को बताए घर से निकल गई, जबकि उसके परिवार वाले सब सो रहे थे। महिला ने टीटी नगर पुलिस को बताया कि वो मायके बैरसिया जाने के लिए निकली थी, रंग महल टॉकीज के पास उसके बच्चे चोरी हो गए। हालांकि पुलिस ने जांच में पाया कि महिला अकेले रंगमहल टॉकीज चौराहा पर आई थी। उसके साथ बच्चे नहीं थे।