अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

पहली बार युवा पदाधिकारियों के हाथों में रायपुर प्रेस क्लब की कमान: प्रफुल्ल अध्यक्ष और संदीप बने उपाध्यक्ष

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राजधानी रायपुर में पांच साल बाद रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव हुआ। पहली बार युवा पदाधिकारियों के हाथों में रायपुर प्रेस क्लब की कमान मिली है। अब प्रेस क्लब की कमान युवा संभालेंगे। इस चुनाव में सभी पैनलों ने भरपूर ताकत झोकी, लेकिन संकल्प पैनल और संगवारी पैनल का दबदबा रहा। संकल्प पैनल से चार उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। वहीं संगवारी पैनल से दो उम्मीदवारों ने बाजी मारी। रायपुर प्रेस क्लब चुनाव में संकल्प पैनल से अध्यक्ष पद के लिए प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष पद के लिए संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष पद के लिए रमन हलवाई और संयुक्त सचिव पद के लिए बमलेश्वर सोनवानी चुने गए। वहीं संगवारी पैनल से महासचिव पद के लिए वैभव सिंह पांडेय और संयुक्त सचिव पद के लिए तृप्ति सोनी चुने गए।

संकल्प और संगवारी पैनल का रहा दबदबा
यह चुनाव हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ है, जो कि जिला प्रशासन की ओर से चुनाव कराया गया है। इस चुनाव में पांच पैनल से छह पदों के लिए कुल 27 प्रत्याशी मैदान पर उतरे थे। सभी प्रत्याशियों के बीच मुकाबला भी जबरदस्त था। बीते दिनों शनिवार को रायपुर के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। मतदान की प्रक्रिया शाम चार बजे बंद हो गई। जितने भी मतदाता बूथ के अंदर थे, वे सभी वोट शाम पांच बजे वोट देकर बाहर निकले। इसके बाद मत पत्रों की छंटाई शुरू हुई। रात साढ़े आठ बजे तक पूरे परिणाम सामने आया। इसमें संकल्प पैनल और संगवारी पैनल का दबदबा रहा।

See also  छत्तीसगढ़ - मुख्यमंत्री की मासिक रेडियो वार्ता ‘लोकवाणी’ में लगातार बढ़ रही है श्रोताओं की भागीदारी : तीसरी कड़ी में श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी ‘स्वास्थ्य तथा मातृ शक्ति’ पर केन्द्रित योजनाओं की जानकारी...

जानें जीते उम्मीदवारों को कितने मिले वोट 

  • उपाध्यक्ष पद के लिए संदीप शुक्ला को 298 वोट
  • महासचिव पद के लिए डॉ. वैभव शिव पांडेय को 198 वोट
  • कोषाध्यक्ष पद के लिए रमन हलवाई को 218 वोट
  • संयुक्त सचिव के लिए तृप्ति सोनी को 232 वोट
  • संयुक्त सचिव के लिए अरविंद सोनवानी को 194 वोट