अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

पहलवानों के समर्थन में आईं प्रियंका गांधी, बोलीं- ‘खिलाड़ियों की सुनी जानी चाहिए आवाज’

Wrestlers Protest: भारतीय पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे हुए है। यह धरना देश की राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर बुधवार 18 जनवरी से शुरु हुआ है और आज दूसरे दिन भी जारी है। तो वहीं, अब इन पहलवानों का विरोध प्रदर्शन लगातार राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उतर आई। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा।

विनेश फोगाट ने जंतर मंतर पर बोलते हुए कहा

हमारे साथ 5-6 महिला पहलवान हैं जिन्होंने इन शोषण का सामना किया है और हमारे पास इसे साबित करने के सबूत हैं। हमें सरकार से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हम सुनिश्चित करेंगे कि बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें और उन्हें जेल हो, हम केस दर्ज कराएंगे। तो वहीं, भारतीय पहलवान व ओलंपिक बजरंग पुनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि फेडरेशन को बंद किया जाए, क्योंकि फेडरेशन में वे अपने ही लोगों को बिठाएंगे। बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर इसका समाधान जल्दी नहीं निकला तो हम कानून का भी सहारा लेंगे। वहीं, हरियाण के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने WFI अध्यक्ष पर लगे आरोपों पर बोलते हुए कहा कि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने नोटिस लिया है और WFI को 72 घंटे में जवाब देने के लिए कहा है। सारी बातें गंभीरता से ली गई हैं। मुझे भरोसा है कि भारत सरकार इस पर संज्ञान लेगी। यह गंभीर विषय है और इससे खिलाड़ियां का मनोबल टूटता है।

राजस्थान राज्य खेल परिषद अध्यक्ष व कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के ख़िलाफ़ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में जयपुर में धरने पर बैठ गई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वह उन रेसलरों को न्याय दिलाएं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी बेटियों का शोषण हो रहा हो और ऐसे ऊंचे स्तर पर किया जा रहा है और हम मेडल लाने की बात करते हैं। जब लड़कियों का शोषण होगा तो देश में मेडल कैसे आएंगे? एक महिला और एथलीट होने के नाते मैं चिंतित हूं कि उनके साथ क्या होगा।

See also  सिने विशेष : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का 59वां जन्मदिन

चैंपियन पहलवान और भाजपा नेत्री बबीता फोगट ने कहा, ‘मेरी कोशिश है कि मैं आज ही समाधान करवा दूं। ये कोई छोटी चीज़ नहीं है, धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी होती है। मैं भरोसा दिलाती हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।’ वहीं, पहलवान गीता फोगाट ने भी ट्वीट कर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा ‘आज बहुत दुख: हुआ यह तस्वीर देखकर की हमारे देश के गौरव ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी दिल्ली मे जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे है। ये तानाशाही बंद होनी चाहिये आज हम पूर्ण रूप से अपने खिलाड़ी साथियो की मांगों का समर्थन करते है।’