अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध

परिवार के विरोध के चलते बॉयफ्रेंड से नाता तोड़ने पर बॉयफ्रेंड ने किया हंगामा

ग्वालियर में एक लड़की ने परिवार के विरोध के चलते अपने बॉयफ्रेंड से नाता तोड़ लिया था, इसी बात से नाराज बॉयफ्रेंड ने हंगामा खड़ा कर दिया। घटना ग्वालियर थाना के काशी नरेश की गली इलाके में हुई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर बॉयफ्रेंड के खिलाफ छेड़छाड़ और हवाई फायरिंग का

फाइल फोटो

मामला दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस ने भी अपनी तरफ से भी बॉयफ्रेंड के खिलाफ एक FIR दर्ज कर ली है।ग्वालियर के बाबा कपूर इलाके में रहने वाली 22 साल की मुस्लिम युवती की दोस्ती काली माता मंदिर के पास रहने वाले 23 साल के आनंद कमरिया से थी। आनंद से दोस्ती का युवती के परिवार वालों को पता चला, तो उन्होंने धर्म और समाज का हवाला देकर युवती को लड़के से दूर रहने की हिदायत दी। परिवार की बात मानकर लड़की ने आनंद से ब्रेकअप कर लिया।

युवती ने (ब्रेकअप) मुंह मोड़ लिया, तो नाराज आनंद ने शनिवार रात 11 बजे काशी नरेश की गली में युवती के साथ छेड़छाड़ की. इसके साथ ही उसके घर जाकर हवाई फायरिंग करने लगा। परिवार वालों ने ग्वालियर थाना में जानकारी दी ऐसे में शिकायत पर आनंद के खिलाफ छेड़छाड़ सहित आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आनंद कमरिया को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से कट्टा भी बरामद कर लिया है।

 

See also  स्पा सेंटर मालिक की दबंगई, नौकरी के नाम पर दैहिक शोषण