Rewa news : पत्नी के प्रेम प्रसंग से दुखी होकर पति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। इस घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। दोनों को पकड़ कर पुलिस पूछताछ कर रही है। मोहल्ले के युवक से चलता था प्रेम प्रसंग मनगवां क्षेत्र के निवासी हंसराज विश्वकर्मा 36 साल ने अपने रूम के अंदर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सुबह युवक का शव लटकता हुआ मिला था। मर्ग कायम कर पुलिस ने परिवार वालों के बयान दर्ज किये तो पत्नी का प्रेम प्रसंग सामने आया।
पत्नी किरण विश्वकर्मा का मोहल्ले में ही रहने वाले ऋषिराज उर्फ राज लखेरा पिता संतोष लखेरा 18 साल के साथ प्रेम प्रसंग चलता था। महिला अक्सर उससे मिलने मकान जाया करती थी। इस बात की खबर पति को हुई तो वह विरोध करता था लेकिन पत्नी नहीं मानी। अक्सर पति-पत्न के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होता था जिससे युवक काफी मानसिक तनाव में था।
परिवार वालों ने लगाया आरोप
इस बात को लेकर उसने रूम के अंदर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जांच में खुलासा होने पर पुलिस ने प्रेमी और पत्नी के खिलाफ धारा 306 का अपराध दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने प्रेम प्रसंग की बात को कबूल कर ली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उनको जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना टीआई जेपी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार वालों के बयान में यह तथ्य सामने आया था जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जांच में यदि नए सुराग सामने आयेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।