अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, श्योपुर। श्योपुर में एक पति की हैवानियत सामने आई है। यहां पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चिपकाने वाला पदार्थ डाल दिया। हैवानियत का शिकार हुई पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने पति को नशे के लिए पैसे नहीं दिए थे। चिपकाने वाला पदार्थ प्राइवेट पार्ट में डालते ही पत्नी चीखने और चिल्लाने लगी। गंभीर हालत में पीड़िता को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
सेन छात्रावास के पास का है मामला सेन छात्रावास के पास रहने वाला एक शख्स नशे का आदी है। वह अक्सर अलग-अलग तरह के नशा करता है लेकिन सबसे ज्यादा नशा वह डोडा चूरा का करता है। नशे की आदत की वजह से उस शख्स की पत्नी भी बहुत परेशान रहती है और यही वजह है कि घर पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होते रहते हैं।
पत्नी से नशे के लिए पैसे मांगने पर होती है लड़ाई नशे का आदी शख्स अक्सर नशा करने के लिए अपनी पत्नी से पैसे मांगा करता है और पत्नी की इसी बात को लेकर अपने पति से लड़ाई होती रहती है। पति को जब नशा नहीं मिलता है तो वह बेचैन हो जाता है और अलग-अलग तरीके से नशा करने के लिए पैसे इकट्ठा करता है। पत्नी जैसे-तैसे अपने घर का गुजारा करती है लेकिन पति के नशे की लत की वजह से महिला के लिए घर चलाना भी मुश्किल साबित हो रहा है।
नशे के लिए पैसे नहीं मिलने पर बन गया हैवान बीते रोज नशे का आदी शख्स अपने घर पहुंचा और यहां उसने अपनी पत्नी से नशे के लिए पैसे मांगे। पत्नी ने नशे के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना शुरू हो गया। पति इतना हैवान बन गया कि उसने पहले अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट कर दी इसके बाद उसने अपनी पत्नी के हाथ पैर बांध दिए। इतने पर भी हैवान पति का मन नहीं भरा और उसने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चिपकाने वाला पदार्थ डाल दिया।
महिला के चीखने से इकट्ठा हो गया मोहल्ला महिला के प्राइवेट पार्ट में चिपकाने वाला पदार्थ डालने की वजह से महिला तड़प उठी और उसने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों की भीड़ देखकर पति वहां से भाग खड़ा हुआ।
महिला को करवाया गया अस्पताल में भर्ती महिला की गंभीर हालत देखते हुए उसको उपचार के लिए उसके पड़ोसी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले में सिटी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ एफआई आरदर्ज करते हुए आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी गई है।