अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश मौसम

पंजाब के आलावा इन राज्यों में भी बारिश होने की संभावना

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर सहित देश के बहुत से हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने लगा है। अप्रैल महीने की तेज धूप लोगों को अब परेशान करने लगी है। वहीं कल शाम से देश के बहुत से राज्यों में मौसम ने करवट बदली। दरअसल तेज आंधी के साथ कहीं हल्की वर्षा हुई तो कहीं ओले पड़े। आज का मौसम भी कुछ इसी तरह का है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली सहित बहुत से राज्यों में हल्की वर्षा के आसार है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में भारी बारिश होगी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज के लिए इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।
दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से मिली राहत
दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से मिली राहत बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 11 और 12 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। यानी यहां शुक्रवार और शनिवार को मौसम सुहावना ही रहेगा। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुग्राम में बारिश होगी। बता दें इस दौरान बिजली चमकने और तेज हवा चलने का भी अनुमान है।
कोलकाता- सोमवार 14 अप्रैल तक बारिश की संभावना

मुंबई- देश की आर्थिक राजधानी को गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। मुंबई में बारिश की कोई संभावना नहीं है। आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे आर्द्रता बढ़ेगी।
चेन्नई- तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बारिश की कोई संभावना नहीं है। आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे।

See also  विश्व खो-खो चैम्पियनशिप ट्रॉफी और शुभंकर का अनावरण

पंजाब में आज तेज हवाएं चलने की चेतावनी
पंजाब में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटियाला जिले में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इसके मुताबिक, अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, मुक्तसर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, एसएएस नगर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, नवांशहर, लुधियाना, मोगा, बरनाला, मनसा, बठिंडा और मुक्तसर में तेज हवाएं और बारिश होने की संभावना है। उधर, पटियाला में बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में आज बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर भागों में आज बारिश के आसार हैं। आपको बता दे कि कांगड़ा और कुल्लू जिला में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस सीजन में पहली बार ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है।