अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

पंचायत सचिव की काली करतूतः राशनकार्ड बनाने के नाम पर ली रिश्वत

कवर्धा। जिले से पंचायत सचिव के रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है। जिसमें सचिव हितग्राही से राशन कार्ड बनवाने के नाम से पैसे लेते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इसके बाद भी सचिव ने हितग्राही का राशन कार्ड नहीं बनाया। अब रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है।

जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल का कहना है कि मुझे जानकारी मिली है कि ललित बांधे पंचायत सचिव जो राशन कार्ड बनवाने के नाम से 2500 रुपए हितग्राही से लिया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो की जांच की जाएगी और पुष्टि करने के बाद सचिव पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, सचिव ललित बांधे पहले भरेवा पारा पंचायत में पदस्थ था, जिस पर वहां भी अन्य मामले में गबन करने का आरोप लगा था, जिसके बाद सचिव ललित बांधे को निलंबन की कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद उसे पंडरिया जनपद पंचायत में अटैच किया गया था।

See also  नशाखोरी के खिलाफ महासमुंद में दिख रहा एकजुट, हुई महाबैठक