अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश

न्यू राजेन्द्र नगर में हुई चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर । न्यू राजेन्द्र नगर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। नरेश नानवानी  ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत महावीर कालोनी स्थित बसंत विहार कालोनी में रहता है। प्रार्थी 31.05.2024 को सपरिवार अपने रिश्तेदारी में शादी कार्यक्रम में जबलपुर गये थे, कि शादी कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद दिनांक 03.06.2024 को घर वापस आकर देखा तो घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बेडरूम Bedroom का दरवाजा भी तोड़ा गया था एवं आलमारी के लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवरात, मोबाईल फोन, कैमरा एवं कुछ अन्य सामान नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 255/24 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस  की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों तथा चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त तेलीबांधा रायपुर निवासी बसंत कुमार ध्रुव उर्फ बसंता जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बसंत कुमार ध्रुव उर्फ बसंता की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी बसंत कुमार ध्रुव उर्फ बसंता द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त सूरज जोशी उर्फ पिंगड़ी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को भी पकड़ा गया।

See also  Chhattisgarh: दीपावली पर सुपर मार्केट से खरीदेंगे लोग गोबर, 10 रुपये में बिक रहा है एक पैकेट

आरोपियों/विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात वजनी लगभग 18 तोला, चांदी के जेवरात वजनी लगभग 14 तोला, 02 नग कैमरा, 01 नग मोबाईल, पी एस-2 गेम तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग एवियेटर वाहन क्रमांक सी जी/04/डी वाय/1148 जुमला कीमती लगभग 13,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों/विधि के साथ संघर्षरत बालक के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी सूरज जोशी उर्फ पिंगड़ी, बसंत कुमार ध्रुव उर्फ बंसता तथा विधि के साथ संघर्षरत बालक पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में तेलीबांधा एवं टिकरापारा से जेल निरूद्ध रह चुके है

गिरफ्तार आरोपी

  • 01. बसंत कुमार ध्रुव उर्फ बसंता पिता पंचू राम ध्रुव उम्र 21 साल निवासी पहलवाना बाड़ा मौली माता मंदिर के पास तेलीबांधा रायपुर।
  • 02. सूरज जोशी उर्फ पिंगड़ी पिता बागेश्वर जोशी उम्र 19 साल निवासी बहादुर गली सतनामी बस्ती शिव पार्वती मंदिर के पास तेलीबांधा रायपुर।
  • 03. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।