अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

‘नुकसान जनता का हुआ है, इनका कुछ नहीं बिगड़ा’, कांग्रेस ने पूछा- गौतम अडानी का बिजनेस मॉडल

भारत से लेकर दुनियाभर में पिछले कुछ दिनों से बिजनेसमैन गौतम अडानी की चर्चा हो रही है। अभी से सिर्फ 10 दिन पहले तक गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी थे और अब अचानक उनकी संपत्ति कम होते जा रही है और वह टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी के नेटवर्थ में लगातार गिरावट आ रही है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर गौतम अडानी समेत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने शनिवार को एक के बाद एक कई ट्वीट गौतम अडानी को लेकर किए हैं। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में बताया है कि कैसे राहुल गांधी हमेशा से गौतम अडानी की बढ़ती संपत्तियों पर सवाल उठाए हैं।

‘अडानी का बिजनेस मॉडल क्या है?…’

कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, ”नुकसान जनता का हुआ है। इनका कुछ नहीं बिगड़ा है।” अपने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा,” अब अहम सवाल यह है कि इतने सालों में उन्होंने (गौतम अडानी) अपनी संपत्ति को कैसे बढ़ाया है? उनका बिजनेस मॉडल क्या है? क्या यह 100% नैतिक है? भारत को जानने का ये अधिकार है।”

‘कोई चर्चा, न कोई जांच, यही है ‘मित्रकाल…’

कांग्रेस ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ”राहुल गांधी जी पहले से बताते आए हैं। अडानी का पूरा खेल समझिए।” कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ”पीएम मोदी के ‘परम मित्र’ के साथ अब तक क्या हुआ?
100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की चपत, LIC और निवेशकों का पैसा डूबा, डाउ जोन्स ने बाहर किया, S&P ने रेटिंग नेगेटिव की। पूरी दुनिया में उथल पुथल है, लेकिन पीएम मोदी चुप हैं। न कोई चर्चा, न कोई जांच, यही है ‘मित्रकाल।”

See also  विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भरा नामांकन

गौतम अडानी को कितना हुआ नुकसान

अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। अडानी ग्रुप को पिछले 10 दिनों में करीब 9 लाख करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है। गौतम अडानी की नेटवर्थ में आई गिरावट के बाद से वे अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। गौतम अडानी की कुल संपत्ति घटकर 61.3 अरब डॉलर रह गई है। बीते एक दिन में गौतम अडानी को 10.7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।