अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप 6 अगस्त से

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सतना। शहर के सरस्वती शिशु मंदिर कृष्ण नगर सतना में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल में आगामी 6 से 7 अगस्त को विभिन्न रोगों की जांच के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सामान्य रोग के साथ मूत्र संबंधित रोगों की भी जांच की जाएगी। हार्ट संबंधित रोग, किडनी रोग, कैंसर, हड्डी एवं जोड रोग, सांस की बीमारी, पेट संबंधी बीमारी का विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क परामर्श कर जांच करा सकते हैं।

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल हेल्थ चेकअप कैंप में आठ प्रकार की जांचें नि:शुल्क होंगी। ब्लड प्रेशर, ईसीजी, सुगर, तीन माह की सुगर की जांच, हड्डी रोगों की जांच, छाती का एक्स-रे, महिलाओं के स्तन कैंसर की जांच, फेंफडों की जांच, विश्व प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल गुरूग्राम दिल्ली की टीम द्वारा निशुल्क होगी।

अस्पताल के विशेषज्ञ ने बताया कि किसी भी बीमारी से बचने के लिए समय पर जांच जरूरी है। क्येंकि जांच के बाद ही किसी भी रोग का इलाज सही तरीके से किया जा सकता है। लोग गंभीर रोग को मामूली समझकर मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा लेते हैं और तत्काल समस्या भी कम हो जाती है।

लेकिन धीरे-धीरे अंदर से रोग गंभीर हो जाता है। बाद में यह मरीजों को लिए परेशानी का कारण बन जाता है। जांच शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी उपस्थित रहेगी। जांच शिविर में शामिल होने के लिए भीड़ से बचने के लिए सेवा न्यास की वेबसाइट www. nyas.gpmsevanyas.org पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराएं व अपना एपाइंटमेंट पक्का कराएं।

See also  2050 तक 30 करोड़ लोग बह जाएंगे समुद्र में

आयोजक: पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास, बम्हनगवां, रीवा रोड, सतना (मप्र)