अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ के दस नगर निगमों का कार्यकाल 10 जनवरी से खत्म हो जाएगा। निगमों के महापौरों का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही राज्य सरकार ने इन निगमों में प्रशासक बैठाने का आदेश राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है। संबंधित निगमों में प्रशासक के रूप में कलेक्टर पूरा कामकाज देखेंगे। 10 नगर निगमों में प्रशासक बैठाने का काम 3 जनवरी से शुरू हो जाएगा। आदेश के मुताबिक, राजनांदगांव नगर निगम तीन जनवरी से जिला कलेक्टर को हैंडओवर हो जाएगा। इसी तरह बिलासपुर 4 जनवरी, जगदलपुर 4 जनवरी, रायपुर 6 जनवरी, धमतरी 6 जनवरी, दुर्ग 6 जनवरी, रायगढ़ 6 जनवरी, एमसीबी 6 जनवरी, सरगुजा 8 जनवरी और कोरबा नगर निगम का कार्यकाल 10 जनवरी को खत्म होगा। इस दिन से इन निकायों में संबंधित जिलों के कलेक्टर प्रशासक के रूप में बैठ जाएंगे।
निकायों में बैठेंगे प्रशासक, आदेश जारी नांदगांव में 3, रायपुर में 6 और कोरबा निगम में 10 जनवरी को खत्म होगा महापौर का कार्यकाल परीक्षाओं के बाद चुनाव कराना लोगों के हित में होगा नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, नगरपालिका और नगर निगम सभी चुनाव एक साथ कराने की ओर बढ़ रहा हमारा प्रदेश सभी चुनाव एक साथ कराने पर सरकार का जनता का पैसा बचेगा और कम ख़र्च में सभी चुनाव एक साथ संपन्न होंगे बच्चों की स्कूली व बोर्ड एग्ज़ाम सभी तरह की परीक्षा भी समाप्त होने के बाद चुनाव सुविधा जनक होंगे गर्मी में चुनाव होने से शिक्षकों और अन्य विभागों के कर्मचारियों और अधीकारियों को डबल बोझ उठाना नहीं पड़ेगारायपुर में ये अफसर रहे चुके प्रशासक रायपुर में गणेश शंकर मिश्रा, अजय नाथ जैसे अफसरों ने प्रशासक की जिम्मेदारी निभाई है। अब ये होगा कि जनप्रतिनिधि किसी भी मामले में नगर निगम से जुड़े फैसले नहीं कर पाएंगे। यह जिम्मा अब प्रशासक के पास होगा। जोन अध्यक्षों की शक्तियां अब नगर निगम आयुक्त के पास होगी महापौर स्तर के फैसले लेने की शक्तियां प्रशासक के पास होगी, जो अब रायपुर या अन्य जिलों के कलेक्टर हैं। नगरीय निकाय चुनाव में कितना खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी