अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

निकाय चुनाव कराने सेजबहार से मतदान दल रवाना

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय से नगरपालिका निगम रायपुर निर्वाचन के संलग्न मतदान दलों को सामग्री दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के लिए सादा पानी के साथ नींबू पानी, जलजीरा तथा बिस्किट की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही सामग्री ले जाने के लिए ट्रॉली की सुविधा भी दी गई है। बता दें कि सेजबहार कॉलेज में मतदान सामग्री का वितरण सुबह 8 बजे से किया जा रहा है। इस दौरान हजारों कर्मियों के लिए वितरण स्थल पर जलजीरा, चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई है । वहीं आज रात,कल सुबह दोपहर भी केंद्रों में नाशनता भोजन की भी व्यवस्था रहेगी।

 

See also  सर्जनों का तबादला, जिला अस्पताल में थे पदस्थ