नारायणपुर के छोटेडोंगर पहुंचे सीएम बघेल,माता गुड़ी की पूजा कर देशवासियों की खुशहाली की कामना की
रायपुर/नारायणपुर। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण के तीसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले देवगुड़ी स्थल पर पहुंचकर माता गुड़ी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने देवगुड़ी स्थल में गायता/पुजारियों से चर्चा की और उन्हें उपहार में धोती-कुर्ता भेंट किया। वहीं गायता/पुजारियों ने आदिवासी परंपरा के प्रतीक स्वरूप पागा बांधकर सीएम को सम्मानित किया। साथ ही सीएम ने छोटेडोंगर के देवगुड़ी प्रांगण में कदम का पौधा लगाया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं ग्रामीणों ने बघेल का स्वागत किया।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने अबूझमाड़ में नवसर्वेक्षित गांवों के 1121 हितग्राहियों को मसाहती खसरा प्रदान किया। नारायणपुर जिले के अब तक कुल 2500 किसानों को मसाहती खसरा प्रदान किया गया है। हितग्राहियों को अब तक कुल 1414.24 हेक्टेयर का खसरा दिया जा चुका है। अब तक 18 गांवों का सर्वे पूरा हो चुका है।
इसके अलावा सीएम ने मलखंब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता राजेश को सम्मानित किया। बता दें कि 12 साल के माड़िया जनजाति के राजेश ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत हासिल की है, जिनका इंडिया बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम भी दर्ज है। सीथ ही सीएम ने छोटेडोंगर में पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया।