अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

नाबालिक से बरामद हुई चोरी की 3 दोपहिया वाहन

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर :  गुढयारी पुलिस ने कोटा इलाके के 16 वर्षीय नाबालिक लड़के को 3 दोपहिया वाहन चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया है। पुलिस ने चोरी की हुई एक्टिवा भी बरामद कर ली है। अपचारी बालक मजदूरी करने वाले परिवार का है। वह पिछले तीन महीनो में 3 दोपहिया वाहन चोरी कर चूका है। चोरी की हुई गाड़ियों को छिपाकर कर रखता था। पुलिस के मुखबिर के जरिये जानकारी प्राप्त हुई की एक बालक खालबाड़ा इलाके में चोरी की हुई  गाड़ी बेंच रहा है कम दाम में, पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और गाड़ी भी बरामद कर ली, उसके बाद निशानदेही पर दो मोपेड और मिलीं। बरामद की हुई गाड़ियों का नंबर सीजी/04/पी  एस/3433, सीजी /04/पी  क्यू /0622 व सीजी /04/पी  ए/8226  है। आरोपी ने अक्टूबर , नवंबर और दिसंबर में गाड़ियां चुराईं थी। पुलिस ने कहा आरोपी नाबालिक पहली बार गिरफ्त में आया है, उसके साथी इस चोरी में होने की जानकारी देने में मना कर रहा है और कह रहा है की उसने अकेले चोरी की है।

See also  बेमेतरा,ट्रक की चपेट में आने से एक कांवरिया की मौत, दो घायल, नर्मदा धाम से जल लेकर हुए थे रवाना